न्यूज अपडेट : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में 3 पोकलेन, 91 डंपर जब्त

इटारसी। पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही कार्रवाई में मरोड़ा रेत खदान से 3 पोकलेन मशीन और 91 डंपर जब्त किए हैं। रामपुर पुलिस की तीन टीमों ने आधी रात के बाद 2 बजे से कार्रवाई को अंजाम पर पहुंचाया है। दिन में पुलिस ग्रामीणों के वेश में गांव में पहुंची थी और रात को यह कार्रवाई की गई। अवैध रेत खनन की सूचना प्राप्त होने पर 3 टीमें बनाकर रवाना की गईं। टीम इंस्पेक्टर शैलेन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव और उपनिरीक्षक राजकुमार कुनसरिया के नेतृत्व में बनी जिनको पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने निर्देश देकर मौके पर रवाना किया। टीम में लगभग 60 पुलिस बल भी था।
टीम ने तीन ओर से घेराबंदी करने पर नदी में खनन करती 3 पोकलैंड मशीनें और मौके पर मौजूद 91 डंपर जब्त किए। मौके पर ही डंपर भी मशीनों से रेत भराते हुए मिले। सभी की फोटोग्राफी कराई और पंचनामा कार्यवाही की। आगामी कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सूचित किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!