डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का मना निर्वाण दिवस

इटारसी। आज संविधान के निर्माता भारत रत्न भीम राव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति वर्ग ने जयस्तंभ चौक पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती लगायी। महादलित परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेशचंद्र मैना, वाल्मीकि समाज के पटेल गणेश चावरे, सुरेश करिया, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, अभिषेक तिवारी, रविदासिया संगठन अध्यक्ष राजू बकोरिया, धर्मेंद्र रणसरमा, अमृत कबीरिया, मंजीत कलोसिया आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब हमारे पूजनीय हैं। उन्होंने हमें शिक्षा का मार्ग दिखाया है। उन्होंने भारत के लिए संविधान बनाया। हमें जीने की राह बतायी।
अवसर पर शुभम मछंदर, शुभम टिकरिया, अभिषेक दीघने, आलोक चावरे, प्रहलाद निकम, गोपाल मंसूरे, राजकुमार दुब,े रामगोपाल बरुआ, मनीष बारबे, विशिपिया, गणेश पटेल, सुनील डोंगरे, जीतेन्द्र राजवंशी, विलास दाहके, देवी खड़ोतिया आदि शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!