रेलवे पूछताछ केन्द्र में लगे चार बड़े एलईडी स्क्रीन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। यात्रियों को ट्रेनों की स्पष्ट जानकारी दिखाई दे, इसके लिए रेलवे ने पूछताछ केन्द्र को कम्प्यूटराइज्ड कर लिया है। पूछताछ खिड़की के ऊपर चार एलईडी स्क्रीन लगाए हैं जिनमें चारों दिशाओं की ट्रेनों की जानकारी डिस्प्ले होगी।
रेलवे पूछताछ केन्द्र में खिड़की की जाली के पास खड़े होकर ट्रेन की स्थिति जानने यात्रियों को मशक्कत नहीं करनी होगी और ना ही उनको ब्लेकबोर्ड पर लिखे शब्दों को पढऩे में दिक्कतें होंगी। एलईडी स्क्रीन कम्प्यूटर से कनेक्ट हैं और इन पर ही रेलों की स्थिति डिस्प्ले होगी। नई व्यवस्था का फायदा यह होगा कि इस स्क्रीन पर ट्रेन की स्थिति के साथ यह भी डिस्प्ले होगा कि यह ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी।
जो काम अभी तक हाथ से होता था, वह कम्प्यूटराइज्ड हो गया है। अब तक रेलों के देरी से चलने, इटारसी पहुंचने की जानकारी पूछताछ खिड़की में भीतर की तरफ रखे एक ब्लेक बोर्ड पर अंकित की जाती थी। लगातार चॉक से लिखे जाने से कई बार कुछ ट्रेनों की स्थिति स्पष्ट नहीं दिखने पर वहां बैठे कर्मचारी से पूछना पड़ता था, इन हालात में कभी-कभार विवाद की स्थिति भी बन जाती थी। अब एलईडी लगने से इस स्थिति से यात्रियों को निजात मिल जाएगी।

error: Content is protected !!