नाला मोहल्ला से महुआ लाहन व कच्ची शराब जप्त

इटारसी। सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में वृत इटारसी के आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू की टीम ने आज शहर में नाला मोहल्ला में कार्यवाही करते हुए 2250 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा 100 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम अंतर्गत 7 प्रकरण कायम किये।
उक्त कार्यवाही में छह आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है जबकि लावारिश स्थिति में मिले महुआ लहान तथा कच्ची शराब के मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
शहर के अन्य क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही सघन गस्त के कारण अवैध मदिरा निर्माताओं ने नाला मोहल्ला के नाला को अपना ठिकाना बना कर रखा था। मुखबिर की सटीक सूचना में उक्त कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में मुख्य आबकारी आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे ,आबकारी आरक्षकमदन रघुवंशी, राजेश गौर उल्लेखनीय योगदान रहा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल यादव, सुनील धुर्वे, दीपक पाल, रामगोपाल पासी, दिनेश मरावी, पप्पू संतराम कुचबंदिया शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!