कांग्रेस की बैठक : उठे पार्टी की नीति पर सवाल

इटारसी। बुधवार को ईश्वर रेस्टोरेंट सभागार में आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त होशंगाबाद जिला प्रभारी जितेन्द्र कंसाना ने कांग्रेस की बैठक ली। बैठक मेंबूथ, सेक्टर, मण्डलमस्तर पर कार्यकारिणी गठन किया एवं विधानसभा चुनाव में मिल रही हार को जीत में बदलने कांंग्रेसियों से चर्चा की। बैठक की खास बात यह रही कि जब पूर्व विधायक विजय दुबे और जिला प्रभारी कंसाना बैठक को संबोधित कर रहे थे तो कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की ही नीतियों पर सवाल उठा दिये। हालांकि मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए नेताओं ने सवालों पर हंसकर उनका निराकरण करने की बात कही।
बैठक में काकू भाई सभा को संबोधित करते हुए पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करने की बात बोल रहे थे तभी मुकेश गांधी ने टिकट निर्धारण पर सवाल किया। इस बात पर अपना गुस्सा दबाकर जवाब देते हुए काकूभाई तीखे शब्दों में बोले कि ऐसा नहीं है, हम हमेशा सबको साथ लेकर चले हैं। टिकट किसी को भी मिले भला तो सबका होगा। हमें सभी गिले-शिकवे भुलाकर मिलकर काम करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटैल जैसे ही मंच पर आये तुरंत ही प्रवीण गांधी उठकर मंच की तरफ आए और बोल पड़े कि बस कीजिये अब ऐसा नहीं चलेगा। कब तक बड़े नेता ही बोलते रहेंगे, छोटों को भी मौका दो। बाजार में सब हमें टोकते हैं कि ये लो तालाब घोटाला हो गया तो अब ड़ेढ सौ से ज्यादा दुकानें बेच दी, कांग्रेसी होकर आपने किया क्या? हमें शर्म आने लगी है। यहां हमें डाक्टर के खिलाफ दिल में आग जलानी पड़ेगी, तभी हमारी जीत संभव है। अपने ही नेताओं को गाली मत दो, टिकट किसी को भी मिले जीतेंगे तो हम ही। बैठक में पूर्व विधायक विजय दुबे काकू भाई, सविता दीवान शर्मा, जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटैल, नगर अध्यक्ष पंकज राठौर सहित कांग्रेस की सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!