इटारसी। बालाजी मंदिर स्थित महेश मिहानी के निवास पर श्रीमद् भागवत गीता के पाठ के प्रथम दिन पं.यतीन्द्र सुदर्शन त्रिवेदी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा एक वंदनीय ग्रंथ है जिसके सुनने से जीवन का कल्याण होता है और सामाजिक बुराईयां दूर होती हैं।
उन्होंने कहा दुनिया में जितने भी ग्रंथ हैं, उनमें श्रीमद् भागवत गीता सबसे ज्ञानवर्धक एवं धर्म की रक्षा करने वाला ग्रंथ है। छोटा आमगांव गाडरवारा से पधारे पं. यतीन्द्र सुदर्शन त्रिवेदी शास्त्री ने कहा की भागवत कथा के श्रवण से जीवन का उद्धार होता है और मनुष्य की कीर्ति उन्नति होती है, जो व्यक्ति इसका पाठ कराता है, करता है और सुनता है, उसका भी कल्याण होता है ।
।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्रीमद् भागवत गीता एक वंदनीय ग्रंथ- पं. त्रिवेदी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com