तिलक लगाकर कहा, स्वच्छता में सहयोग करें

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी की स्वच्छता टीम ने शहर के बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और शहर की स्वच्छता में योगदान का अनुरोध किया। टीम ने व्यापारियों को तिलक करके कहा कि शहर को साफ रखें।
टीम के सदस्यों ने दुकानों पर पर जाकर होली की तिलक लगाकर शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया एवं सभी दुकानदारों से अपील की कि अपनी दुकानों से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन में ही डालें एवं स्वच्छता बनाए रखने में नगर पालिका परिषद का सहयोग करें। दुकानदारों को कहा कि आपका एक प्रयास स्वच्छता में परिवर्तन ला सकता है। आओ बनाएं एक स्वच्छ व सुंदर शहर जिसका नाम हो इटारसी इटारसी शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में आपका सहयोग अनिवार्य है। जय स्वच्छता, जय इटारसी कार्यक्रम में मौजूद राकेश यादव, स्वास्थ्य स्वच्छता सभापति जगदीश पटेल, प्रीतम, अखिलेश, सुनील एवं समस्त स्वच्छता टीम का सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!