नवसंवत्सर : एकजुट हिन्दू निकालेंगे शोभायात्रा

इटारसी। आज हिंदू समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की दूसरी बैठक नवग्रह दुर्गा मंदिर में हुई। पिछली बैठक सुहाग मैरिज हाल में हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ था कि गुड़ी पड़वा सभी मिलकर एक साथ मनाएंगे।
सर्वसम्मति से तय कि हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा भजन, पूजन, हवन के बाद नेहरूगंज स्थित परशुराम मंदिर, शीतला माता मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी जो जयस्तंभ चौक से द्वारिकाधीश मंदिर होते हुए सराफा लाइन, पहली लाइन, छोटा राम-जानकी मंदिर पर समापन होगी। इस दौरान रास्ते में प्रसाद वितरण होगा। इन दो बैठकों में यह निर्णय हुआ की सभी हिंदू परिवार के घरों में नववर्ष पर दीये जलाकर, भगवा झंडा लगाकर तोरन बांधकर नववर्ष का स्वागत हो।
बैठक में पं. अशोक शर्मा, राज सिंग राजपूत, बबलू राजवंशी, अशोक सकल्ले, राकेश सेन, राजकुमार बतरा, विनय मालवीय, पं.विकास शर्मा शास्त्री, शेष मेहरा, जय किशोर चौधरी, डॉक्टर दीपक विश्वास, सुधीर गुप्ता, कूलभूषण मिश्रा, चंदन यादव, किशोर मैना, प्रकाश पहलवान, सुरेश करिया, प्रमोद पुरविया, अरविंद बुडाना एवं गज्जू तिवारी सहित अन्य सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!