भाजपा के गुंडों और पूर्व विधायकों ने डीएम को चांटे मारे

भाजपा के गुंडों और पूर्व विधायकों ने डीएम को चांटे मारे

इटारसी। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और रास सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजगढ़ में प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक मोहनलाल शर्मा और अमरलाल यादव समर्थकों ने धारा 144 तोड़ते हुए महिला कलेक्टर के बाल खींचे, थप्पड़ मारे। करीब 20 गुंडों को सरकार ने चिन्ह्ति किया है। भाजपा नेता एक महिला अफसर के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे तो कार्रवाई होगी। प्रस्तावित जनसंख्या स्थिरीकरण बिल पर उन्होंने कहा आरएसएस सिर्फ बांटने, दंगे कराने के एजेंडे पर काम कर रही है, वे यह नहीं समझते कि जनसंख्या का ताल्लुक गरीबी से है, गरीब परिवार में ज्यादा बच्चे होंगे और अमीर परिवार में कम। केरल में मुसलमान ज्यादा हैं लेकिन वहां आबादी कम है, लेकिन उप्र-बिहार में आबादी ज्यादा है। उन्होंने गांधी के हत्यारे गोडसे पर कहा कि जो लोग सत्ता में हैं, वे उन्हें महामंडित कर देशभक्त बताते हैं। यह दुख की बात है। ये लोग देश के संविधान को बदलकर समाज को बांट रहे हैं। वीफ पर उन्होंने कहा कि देश विविधताओं से भरा है, केरल के हिन्दू आयोजन कर गौमांस खाते हैं, वहीं हमारे यहां गौ हत्या प्रतिबंधित है। हिन्दुओं में ही यह फर्क है, ऐसे में एक डंडे से सभी को हांकना गलत है। मुझे अल्पसंख्यकों की बात करने पर टारगेट किया जाता है, लेकिन इस समुदाय के लिए विश्व के हर देश में बात होती है और अलग नीतियां बनती हैं। हमें हर धर्म और समुदाय का विश्वास हासिल करना जरूरी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!