चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ जिला

होशंगाबाद। चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योग अभ्यास का कार्यक्रम शांति निकेतन सीनियर सैकेंड्री स्कूल में आयोजित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, कलेक्टर प्रियंका दास, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, डीआईजी रामाश्रय चौबे, एसपी अरविंद सक्सेना, अपर आयुक्त आशकृत तिवारी, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने स्कूली बच्चों के साथ योग अभ्यास किया। प्रात: 6:30 बजे से योग अभ्यास आरंभ हुआ। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग दिवस संदेश का प्रसारण किया। देहरादून में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि योग भारत की विरासत है और हमें अपनी इस विरासत पर गर्व करना चाहिए। यदि हम अपनी इस विरासत पर गर्व करेंगे तो दुनिया भी गर्व करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग तन-मन को स्वस्थ रखता है। विश्व का हर देश योग को अपना मानता है योग ने सिद्ध किया है कि भारत ने इसे कैसे स्वीकारा। यदि आज योग करने वालों की संख्या जुटाई जाए तो बहुत बड़ी संख्या सामने आएगी जो योग करती है। पूरी दुनिया में योग की स्वीकारिता बढ़ी है। शांति निकेतन स्कूल में प्रार्थना के बाद चालन संचालन, स्कंध संचालन, कटी चालान क्रिया, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्ता आसन, अद्र्धचक्र आसन, त्रिकोणासन तथाअन्य आसान का अभ्यास किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!