होशंगाबाद। पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाका के नेतृत्व मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने अपनी टीम के साथ मिलकर घाना बड के समीप से तीन ट्रेक्टर ट्राली नदी से जब्त कर कार्रवाई की है । देहात थाना प्रभारी आशीष पवार के अनुसार ड्राइवर व ट्रेक्टर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है । साथ ही पुलिस ने घाना बड के समीप से ही एक डम्पर को भी जब्त किया गया । ड्राइवर डम्पर छोडकर भाग गया । डम्पर को खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेत माफियाओं के विरुद्ध फिर हुई कार्रवाई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com