देश और समाज के लिए क्रियाशील हों विद्यार्थी

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्र्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्र छात्राओं के मध्य युवा संवाद कार्यक्रम में यंग थिकर्स कनक्लेव की होशंगाबाद इकाई के सदस्यों ने विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद किया तथा देश की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में फोरम के जिला संयोजक राहुल पटेल एवं अक्षय तिवारी को फाउंडर इंजीनियर अदिति शर्मा एवं सहयोगी सदस्य रजत दुबे विशेष रूप से उपस्थित होकर चिन्तन शिविर में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर राहुल पटेल ने फोरम के उद्देश्य एवं इसकी सकारात्मक भूमिका के उपर प्रकाश डाला। अदिति शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के प्रतिउत्तर में कहा कि जेएनयू की घटनाक्रम की प्रतिक्रिया के सकारात्मक पहल कर एमजीएम महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो सकते हंै। अक्षय तिवारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें देश और समाज के बारे में विचार व्यक्त करना एवं क्रियाशील होना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मुद्दों जैसे दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण, नारी अधिकार एवं नारी स्वाभिमान, आरक्षण व्यवस्था, वर्तमान शिक्षा पद्धति, धर्म निरपेक्षता आदि विषयों मोहित तिवारी, जूली कुमारी, प्रियंका तोमर, अर्पूवा राजूपत, पंकज कोरी एवं अंकित गायधने ने खुल कर अपने विचार रखे। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि ऐसे चिंतन शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई के अलावा शैक्षिणेत्तर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राध्यापक डॉ. ओपी शर्मा एवं प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!