पौने तीन किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने आज करीब पौने तीन किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
टीआई विक्रम रजक के अनुसान मुखबिर की सूचना पर आकाश उर्फ अक्कू पिता गुड्डू कुचबंदिया 26 वर्ष, निवासी ग्वालबाबा को न्यास कालोनी जगदम्बा मैरिज गार्डन के पास से गिरफ्तार कर उसके पास रखा एक किलो चार सौ ग्राम गांजा जब्त किया। इसी तरह दूसरे तस्कर राहुल पांडे पिता सुभाषचंद्र पांडेय 22 वर्ष निवासी पोर्टर खोली होशंगाबाद को एक किलो पांच सौ ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। इनको न्यायिक अभिरक्षा मेें भेज दिया है। दोनों को पकडऩे में थाना प्रभारी विक्रम रजक के साथ एसआई मोनिका गौर, अनूप बघेल, एएसआई महेश जाट, आरक्षक हेमंत तिवारी, भूपेश मिश्रा, भागवेन्द्र, हरीश और राजेश की मुख्य भूमिका रही।
GOLD14918

Sai Krishna1

 

error: Content is protected !!