आचार संहिता : चैंकिग में दो से 4 लाख 40 हजार जब्त

इटारसी। विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासन जहां चुनाव संपन्न कराने जुटा हुआ है वहीं पुलिस को चुनावों में गड़बड़ी की आशंका वाले विषयों पर सुरक्षा जांच में लगाया है। पुलिस भी लगातार संदिग्ध वाहनों की चैकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनके पास से 4 लाख 40 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है।
जिले में पुलिस व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई व चैंकिग कर रहा है। मंगलवार को चैंकिग के दौरान प्लाइंग स्क्वायड ने दो व्यक्ति को नकद रकम के साथ पकड़ा है। दोनों को पूछताछ के लिये सिटी थाने लाया था। जहां दोनों के रुपए जब्त कर जांच शुरू की है। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि मंगलवार को फ्लाइंग स्क्वायड ने चैंकिग की कार्रवाई की जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुरानी इटारसी निवासी कृष्ण कुमार पिता रमेश कुमार बड़कुर उम्र 55 वर्ष को 3 लाख 41 हजार रुपए के साथ बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी और श्रीकांत पिता विद्याधर वैद्य उम्र 55 वर्ष निवासी पुरानी इटारसी को 99 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की पेमेंट व मेडिकल स्टोर की पेमेंट का पैसा है। दोनों से नकदी रकम 4 लाख 40 हजार रुपए जब्त कर लिये हैं। इस रकम की जांच के उपरांत कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग व पुलिस बल उपस्थित था।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!