महुआ लाहन सहित कच्ची शराब बरामद
इटारसी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किए हैं। बाबई थाना अंतर्गत नसीराबाद रोड पर बाबूसिंह पिता अमर सिंह टेकाम 30 वर्ष, निवासी सारादेही थाना केसला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की जिसकी कीमत 7680 रुपए बतायी जा रही है।
इसी तरह से बनखेड़ी पुलिस ने बृजेश पिता देवजी ठाकुर 22 वर्ष निवासी खामखेड़ी से 15 पाव देसी प्लेन मदिरा जब्त की है जिसकी कीमत 900 रुपए बतायी जा रही है। इटारसी पुलिस ने पुरानी इटारसी से अभिषेक पिता गजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी पुरानी इटारसी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 हजार रुपए की कीमत के देसी शराब के 40 पाव जब्त किए। इसी तरह नाला मोहल्ला से नीलेश पिता राजू कुचबंदिया से ढाई लीटर देसी शराब, कीमत ढाई सौ रुपए जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। सांडिया बस स्टैंड से देवेन्द्र पिता छोटेलाल मेहरा 25 वर्ष निवासी पचलावरा को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 3 हजार रुपए बतायी जा रही है।
महुआ लाहन सहित कच्ची शराब बरामद
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में आबकारी बल इटारसी ने शहर में अवैध शराब निर्माण/विक्रय वाले संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश दी। कार्यवाही में कुल 5 प्रकरण में लगभग 495 किलोग्राम महुआ लहान, 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं देसी मदिरा प्लेन के 27 क्वार्टर बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण कायम किए। दो प्रकरणों में विवेचना जारी है। कार्यवाही में नाला मोहल्ला इटारसी में नाले के किनारे 6 ड्रमो एवं 13 कुप्पों में भरा हुआ लगभग 495 किलो महुआ लहान एवं मेहरागांव यार्ड में रेलवे की सूने क्वार्टर से देसी मदिरा प्लेन के 27 क्वार्टर लावारिस स्थिति में जप्त किए। सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि नाला मोहल्ला, सूरजगंज एवं गरीबी लाइन क्षेत्र में 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जब्त की गई। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक केके चौरे, मदन रघुवंशी एवं नगर सैनिक रामदास यादव शामिल रहे।