बेमौसम बरसा पानी, कहीं छींटे बौछार, कहीं सूखा

इटारसी। किसी ने सोचा भी नहीं था, कि बारिश होगी। एक माह से भी अधिक समय से मानसून की विदाई हो चुकी है, आसमान साफ है और दिन में तीखी धूप के बावजूद शामें ठंडी होने लगी हैं। हालांकि आज आसमान पर हल्के बादल छाए रहे और शाम को कुछ बदली गहरी हुई और शाम करीब 7 बजे अचानक तेजी से बरस पड़ी।
शाम को बारिश की संभावना नहीं थी, कोई सोच भी नहीं सकता था। लेकिन बारिश हुई। देर शाम सात बजे अचानक तेज धार के साथ पानी बरसा। हालांकि बाजार तक यह नहीं पहुंचा। बाजार में केवल छींटे पड़े जबकि शहर के पूर्वी हिस्से में एक से डेढ़ मिनट के लिए तेज धार वाला पानी बरसा और आसमान पर बिजली भी चमकी। फिर मौसम साफ हो गया। बूंदाबांदी के बाद ही आज से ही लगे दीवाली के बाजार में छोटे-छोटे व्यापारी अपना सामान समेटने लगे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई और छींटे पडऩे के बाद बंद हो गए तो व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!