छात्राओं ने कहा, निष्पक्ष, निर्भीक मतदान करें

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज मतदान में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करने व मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नैतिक मतदान पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए, किसी के लालच व प्रलोभन में नहीं आना चाहिए। एक-एक मत बहुमूल्य होता है इसी से जीत हार का फैसला होता है। इसलिए हमें अपना मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम हर्षिता शर्मा, द्वितीय श्वे,ता सिंह एवं तृतीय रीना जाटव रही। महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. श्रीराम निवारिया ने बताया कि मतदान हर एक का अधिकार है, सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए व परिवार एवं समाज को मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। डॉ. आरएस मेहरा ने बताया कि मतदान करके ही प्रजातंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है। अत: मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि जिन महाविद्यालयीन छात्राओं के मतदाता परिचय पत्र बन गये हैं वे आवश्यक रूप से निष्पक्ष मतदान करें। यह लोकतंत्र को मजबूत करने आवश्यक कदम है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, शिरीष परसाई, एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!