सिवनीमालवा। कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार आज सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंजाबराव पोटफोडे़ के नेतृत्व में वृत्त सिवनी मालवा में अवैध मदिरा विक्रय के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई ।इस दौरान ग्राम बेंदरीपुरा में दो स्थलों में दबिश दी गई सिवनी मालवा के कुचबंदिया मोहल्ले में दबिश देने पर कुल 30 लीटर हाथभट्टी शराब और 950 किलो लाहान जप्त कर नस्ट किया गया। सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर आबकारी अभिनियम की धारा 34/1 के तहत प्रकरण कायम किया गया । कुल 32850/ रुपए कीमत की सामग्री जप्त की गई । महुआ लहान से लगभग 100 लीटर हाथभट्टी शराब बनाई जा सकती थी । इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन आबकारी उपनिरिक्षक राजेश साहू सुयश फौजदार एवं वृत्त इटारसी और सिवनी मालवा के संम्पूर्ण स्टाफ का योगदान रहा।