अवैध उत्खनन : दस डंपर, दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त

इटारसी। अनुभाग इटारसी अंतर्गत रामपुर पुलिस ने तवा नदी पर हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर दस डंपर जब्त किए। पुलिस टीम ने रात 12 से 3 बजे के बीच पांजराकलॉ रोड पर रेत परिवहन करने वाले डंपरों की जांच भी जिसमें दस डंपर निर्धारित क्षमता से कई टन अधिक रेत का परिवहन हुए पकड़े।
रामपुर थाना प्रभारी निकिता विल्सन के अनुसार एसपी अरविंद सक्सेना के निर्देशन और एएसपी राकेश खाखा की अगुवाई में पुलिस ने डंपर एमपी 04 एचई 3817 के चालक देवलाल निवासी कोसिया हंडिया, एमपी 41 एचए 1129 के चालक अर्जुन हरिसिंह चावड़ा निवासी उनेर उज्जैन, एमपी 09 एचएच 1929 के चालक मुकेश रतनलाल बस्केले निवासी इंदौर, एमपी 10 एच 2499 के चालक कैलाश पिता गेंदालाल वर्मा निवासी इंदौर, एमपी 09 जीजी 2272 के चालक अब्दुल रसीद पिता सत्तार खान निवासी इंदौर, एमपी 53 एचए 1752 के चालक संतोष सावदे पिता सकाराम सावदे निवासी धार, एमपी 09 जीएफ 6675 के चालक संतोष दयानंद सिंह निवासी महू, एमपी 09 जीएफ 9675 के चालक शंातिलाल राधाकिशन निवासी धार, एमपी 09 जीएफ 3675 के चालक दयानंद कर्मसिंह निवासी महू, एमपी 09 एचसी 8511 के चालक संतोष रामचंद्र निवासी राधौगढ़ देवास के अलावा दो ट्रैक्टर ट्राली मदन कीर और एक अन्य श्याम शिवप्रसाद यादव निवासी सेमरी सीहोर को मरोड़ा खदान से पकड़ा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!