इटारसी। जीआरपी ने बीते साल 20 अक्टूबर को जिस शातिर ठग सुनील दुबे को गिरफ्तार किया था। 23 अप्रैल तक जीआरपी ने सुनील दुबे को रिमांड पर लिया है। इससे पहले उसकी रिमांड 18 अप्रैल खत्म हो गई थी। हालांकि रिमांड अवधि में जीआरपी को कोई खास जानकारी नहीं मिली तो जीआरपी ने दोबारा चार दिन की रिमांड बढ़ाई। आरोपी सुनील दुबे ने बताया कि उसने हरदा में एक व्यापारी को सोने के जेवर बेचे थे। आरोपी की निशानदेही पर जीआरपी उसे लेकर हरदा गई लेकिन सुनील के बताए पते पर मिला व्यापारी सोने के जेवर का काम ही नहीं करता है। वहीं मौके पर पहुंचकर सुनील ने भी बताया कि उसे ठीक से याद नहीं है कि उसने कहां जेवर बेंचे थे। हालांकि रिमांड खत्म होने के बाद भी जीआरपी के हाथ खाली है।
जीआरपी को गुमराह कर रहा युवक
युवक शातिर ठग है वह पहले भी आर्मी जवानों के साथ ठगी कर चुका है। पहले भी उसने अपनी शादी का बहाना बनाकर जमानत की मांग की थी। अब वह जीआरपी को भी गुमराह कर रहा है। रिमांड अवधि के दौरान उसने पहले ठगी का माल अपने घर उप्र में होने की बात कही थी अब वह हरदा में बेंचने की बात कह रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खाली हाथ लौटकर आई जीआरपी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com