मुंबई-गोरखपुर-मुंबई के मध्य ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस प्रांरभ

इटारसी। ग्रीष्म अवकाश के दौरान रेलों में बढऩे वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुंबई और गोरखपुर के बीच एक समर स्पेशल प्रारंभ की है। 02047/02048 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस के दो-दो ट्रिप चलाए जाएंगे। ट्रेन 02047 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस 13 मई एवं 20 मई एवं गाड़ी संख्या 02048 गोरखपुर-मुंबई सीएसटी ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस 16 मई एवं 23 मई को चलेगी।
02047 मुंबई सीएसटी से गोरखपुर शाम 4:40 बजे मुंबई सीएसटी से सोमवार को चलेगी जो मंगलवार को सुबह 5 बजे इटारसी और 6:50 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह से 02048 गोरखपुर से मुंबई सीएसटी के लिए सुबह 8:50 बजे प्रत्येक बुधवार को चलेगी जो रात 11:10 बजे भोपाल और रात 1 बजे इटारसी पहुंचेगी। रास्ते में ये गाड़ी दादर, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गौंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में एक प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 17 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!