इटारसी। मुखबिर की सूचना पर पथरोटा पुलिस ने 19 कई की रात में आर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर ग्राम नागपुरकलॉ में दबिश देकर 2 अलग-अलग स्थान पर जुआ खेल रहे जुआरियों को पकडा। पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस की टीम में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कंचन सिंह ठाकुर, एएसआई भोजराज बरबड़े, प्रधान आरक्षक कमलेश कबड़े , आरक्षक टिल्लू उइके, अशोक चौहान, महेश पवार, प्रदीप परते शामिल थे।
पथरोटा पुलिस ने अपराध क्रमांक 122/19 धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के अंतर्गत राजू उर्फ विपिन चौधरी पिता ललित निवासी घाटली, विकास उर्फ जीतू वर्मा पिता रामस्वरूप वर्मा निवासी नागपुरकलॉ, कृष्णकुमार मालवीय पिता गजानंद निवासी चांदौन, राकेश विक्टर पिता स्व. सुशील निवासी नागपुरकलॉ के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर इनके पास से 8400 रुपए की राशि जब्त की है।
इसी तरह एक अन्य प्रकरण में अपराध क्रमांक 123/19 धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के अंतर्गत आरोपी गिरजा शंकर दुबे पिता राधेश्याम निवासी न्यास कालोनी इटारसी, अनिल सल्लाम पिता घुडिय़ा प्रसाद निवासी नागपुरकलॉ, अमित प्रजापति पिता रघुनाथ निवासी 16 नंबर नागपुरकलॉ, सुभाष उइके पिता रामबकस निवासी पाण्डुखेड़ी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर 4800 रुपए की राशि जब्त की है। बता दें कि इटारसी के आसपास बड़ी संख्या में कई स्थानों पर जुआ की फड़ चलती है। शहर के अधिकांश लोग जानते हैं, लेकिन पुलिस को पता नहीं होता। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई में भी निरंतरता नहीं होती है, ऐसे में इन जुआरियों के हौंसले बुंदल होते हैं।
शहर का एक व्यक्ति आसपास के गांवों और जंगलों में जुए की फड़ चलता है। इनका नेटवर्क काफी तेज होता है और ये मोबाइल लेकर रास्ते में कई जगह अपने मुखबिर बिठाते हैं जो पुलिस या अन्य किसी के आने की पल-पल की खबर आने आकाओं को पहुंचाते हैं। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही ये लोग वहां से भाग निकलते हैं। हालांकि पुलिस कभी-कभार ऐसे मामलों में कार्रवाई करके अपने कर्तव्य की इतिश्री भी कर लेती है।