इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित बम बाबा दरबार में शारदेय नवरात्रि के अवसर पर 30 वें वर्ष में मां दुर्गा का विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। यज्ञाचार्य पंडित रामगोपाल त्रिपाठी के नेतृत्व में आज मंगलवार को विजयादशमी पर्व पर शाम छह बजे से रात्रि बारह बजे तक भंडारा एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। बम बाबा दरबार समिति अध्यक्ष बीबी तिवारी, उपाध्यक्ष रमेश राजपूत भज्जू ने बताया कि हर साल यहां भंडारे में हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर यहां नौ दिवसीय महायज्ञ होता है।