जीनियस प्लानेट स्कूल रंगारंग कार्यक्रम संपन्न

जीनियस प्लानेट स्कूल रंगारंग कार्यक्रम संपन्न

इटारसी। गणतंत्र दिवस पर जीनियस प्लानेट स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम हुए। एमजीएम कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.कश्मीर सिंह उप्पल, डॉ. विनोद सीरिया, साहित्यकार चंद्रकांत अग्रवाल, संरक्षक मो. यूनिस सिद्दीकी, सुनील सचान, जेपी चौरे, रामविलाश चौरे, सुरेंद्र ठाकुर, संचालक जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी की मौजूदगी में राष्ट्रध्वज फहराया।
विद्यार्थी ने फिट इंडिया मूवमेंट, देशभक्ति के गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर साहित्यकार एवं पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल ने कहा कि मैकाले की शिक्षा नीति ने भारतीय सभ्यता पर जो प्रहार किया उसे जीनियस प्लानेट जैसे स्कूलों के माध्यम से बचाने का जो प्रयास किया जा रहा है वो सराहनीय है। डॉ. सीरिया ने बच्चों को पर्यावरण को बचाने प्रेरित किया। प्रोफेसर डॉ. उप्पल ने राष्ट्र निर्माण को स्कूल का एक महत्वपूर्ण सबक बताते हुये शाला में देश की मजबूत युवा पीढ़ी के निर्माण की बात कही। स्कूल में विगत दिनों हुई विभिन्न खेल गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मैडल से प्रोत्साहित किया। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने आभार माना। संचालन सुनील मालवीय एवं श्वेता चौरे ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!