पिस्टल सहित लूट में प्रयुक्त होने वाले अन्य औजार जब्त, 5 गिरफ्तार 

इटारसी। जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त तीन दल ने भोपाल छोर पर हनुमानधाम मंदिर के सामने तीसरी लाइन निर्माण स्थल के पास झाडिय़ों में बैठकर लूट की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में लूट की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम को यह सफलता प्राप्त हुई है।
जीआरपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश हनुमानधाम मंदिर के सामने तरफ, जहां तीसरी लाइन का काम चल रहा है, वहां झाडिय़ों में बैठकर ट्रेन में लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ के तीन संयुक्त दल बनाये गये ताकि बदमाशों को घेरकर पकड़ा जा सके। इसके बाद टीम ने जाकर बताये गये स्थान से पांच बदमाशों को धर दबोचा। इससे पूर्व 7 नवंबर को भी ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पंप के पीछे से पुलिस ने पांच बदमाशों को इसी तरह से लूट की योजना बनाते पकड़ा था।

ये तीन टीम बनायी
पहली टीम में एसआई प्रमोद पाटिल, हेड कांस्टेबल बलवीर यादव, आरक्षक कमल रघुवंशी, आरक्षक सुमित यादव, अमित तोमर, विष्णु मूर्ति शुक्ला, अभिषेक, आरपीएफ आरक्षक सतीश चौधरी, अमित बामने, डेविडदीन, दूसरी टीम में एएसआई प्रीतम सिंह कुलस्ते, हेड कांस्टेबल अनार सिंह, कृष्ण कुमार, दिलीप रघुवंशी, राजेन्द्र सिंह, प्रभात चौबे, सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा, हरवंश सिंह और पार्टी नंबर तीन में एएसआई श्रीलाल पड़रिया, आरक्षक सुधीर, लोकेश, गंगाराम, संदीप जगदेव, रविन्द्र सिंह, आरपीएफ प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक चंद्रमोहन यादव शामिल थे।

ये बदमाश पकड़े गये हैं
नामी बदमाश अकील बच्चा पिता खलील पठान, 30 वर्ष, निवासी न्यास कालोनी के पास झुग्गी झोपड़ी, रोहित सिंह राजपूत पिता राममोहन राजपूत 20 वर्ष, निवासी ईश्वरपुर थाना सोहागपुर, देवेन्द्र धाकड़ उर्फ हलकट पिता अजुद्दीन धाकड़ 25 वर्ष, निवासी ग्राम छोटी बनखेड़ी थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर, कोलू सिंह पिता धोकल सिंह परस्ते 35 वर्ष, निवासी मकान नंबर 18 बाजार टोला बस स्टैंड के पास नैनपुर जिला मंडला, हरीश पिता तुकाराम जाधव 19 वर्ष, निवासी वार्ड 16, दत्ता मंदिर लालबाग चिंचाला जिला बुरहानपुर।

यहां से पकड़ा बदमाशों को
पोल क्रमांक 1306 के पास झाडिय़ों में एसएनटी बाक्स के सामने भोपाल छोर, रेलवे स्टेशन इटारसी, रेलवे ट्रैक के किनारे।

ये सामग्री जब्त की
बदमाशों के पास से एयरगन (पिस्टल), कटिंग प्लेयर (प्लास), एक धारदार चाकू, एक लोहे का चेन कटर, एक बड़ा पेंचकस।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!