बनखेड़ी । शासन द्वारा वर्ष 2007 में हटाए गए अतिक्रमणकारियों का तत्कालीन ग्राम पंचायत एवं तहसीलदार की उपस्थिति में कलेक्टर के आदेश से व्यवस्थापन किया गया था। अब प्रशासन ने पुनः उन दुकानों को हटाने हेतु नोटिस जारी किए हैं। प्रशासन से नोटिस प्राप्त होते ही छोटे दुकानदारों में कोहराम मच गया और दुकानदार अपनी रोजी रोटी बंद हो जाने के डर से परेशान हो रहे हैं। पूर्व में भी वर्ष 2007 में अतिक्रमण हटाया गया था इसके बाद व्यवस्थापन किया गया था। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल की बाउंड्री के बाहर एवं मुख्य मार्ग से 40 फुट की दूरी पर 8 गुना 8 का टपाल रखने हेतु चूना डाल कर जगह एलॉट की गई थी । तब से ही यह छोटे दुकानदार वहां अपनी दुकान में रोजी-रोटी चला रहे हैं । प्रशासन द्वारा यदि इन्हें फिर से वहां से बेदखल किया गया तो इन छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगा। जहां यह दुकान है वहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है परंतु फिर भी प्रशासन द्वारा इन दुकानों को हटाने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। हर बार अतिक्रमण के नाम पर बस्ती को जबरन उजाड़ा जाता है और विकास के नाम पर या निर्माण के नाम पर कुछ नहीं होता। पिछले 2016 में आए अतिक्रमण के दौरान भी इन व्यवस्थापित दुकानों को शासन द्वारा नहीं हटाया गया था। अतिक्रमणकारियों ने इन सब बातों को रखते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम सौंपा है जिसमें शासन द्वारा व्यवस्थापन के तहत बांटी गई जगह पर से नहीं हटाने का निवेदन किया गया है। ज्ञापन सौंपते समय सभी दुकानदार उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रशासन ने ही किया था व्यवस्थापन अब दुकान हटाने दिया नोटिस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com