इटारसी। जिले में अतिथि शिक्षकों की युक्ति युक्तिकरण प्रक्रिया में कुछ संकुल केंद्रों एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद की कथित सांठगांठ के चलते युक्तियुक्त करण नियमों की अवहेलना कर बनी अतिशेष शिक्षकों की सूची से जिले के पीडि़त शिक्षक शिक्षिकाओं में हड़कंप की स्थिति बन गई है।
शिक्षक कल्याण संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे का कहना है कि ये कार्यालय अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए अतिशेष शिक्षक-शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से शालाओं से पदभार मुक्त कर पदांकित शालाओं में भेजने का दबाव बना रहे हैं, जिसकी शिक्षक कल्याण संगठन भारी निंदा करता है। शिक्षक कल्याण संगठन ने प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा एवं कलेक्टर होशंगाबाद से अनुरोध किया है कि सकल प्रकरण की जांच कराने के उपरांत ही विसंगति पूर्ण प्रकरणों में संशोधन कर नियमानुसार सही पानी पाए जाने वाले प्रकरणों के शिक्षकों को ही पदभार मुक्त कराने की पहल करें। जब तक यह कार्यवाही संपन्न नहीं हो जाती, इस जारी सूची को स्थगित कराने की पहल करें। संगठन की सुषमा शर्मा, हीरा राठौर, हंसा कपूर, अंजना श्रीवास्तव, कविता उपाध्याय आदि ने इस मांग का समर्थन किया है।