इटारसी। शहर के वार्ड 22 में तीन मार्गों का भूमिपूजन समारोह 30 नवंबर, शनिवार को सुबह 11 बजे से होगा। इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे और अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल करेंगी। गुरुनानक पब्लिक स्कूल के पास होने वाले इस कार्यक्रम में सीएमओ हरिओम वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। भूमिपूजन के बाद गुरुनानक पब्लिक स्कूल से सुरेन्द्र अरोरा के मकान के आगे तक, प्रमोद बावेजा के घर के पास से गुरुनानक पब्लिक स्कूल चौराह तक और प्रवीण जैन के मकान से अशोक खंडेलवाल के मकान तक रोड का निर्माण होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तीन मार्गों का भूमिपूजन 30 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com