इटारसी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीगंज में आज आचार्य दीदियों का मासिक वर्ग सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के तीनों सरस्वती विद्यालय पुरानी इटारसी, आर्य नगर एवं मालवीगंज के कुल 40 आचार्य दीदियां उपस्थित रहे।
प्रात: योग व्यायाम के बाद उद्घाटन सत्र में मालवीगंज सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य मुकेश शुक्ला ने बताया कि मासिक वर्ग आयोजित करने के कई उद्देश्य हैं जिसमें मुख्यत: शिक्षण कौशल को बढ़ाना एवं एक दूसरे के माध्यम से अपने विषय के शिक्षण नई तकनीकों को सीखना। वर्ग में शिशु वाटिका से लेकर 12 वी तक के शिक्षकों ने टीचिंग लर्निंग मटेरियल के माध्यम से विभिन्न विषयों का शिक्षण प्रदर्शन किया। वर्ग के समापन में पुरानी इटारसी प्राचार्य नर्मदाप्रसाद मालवीय ने अभिभावक संपर्क के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संपर्क के द्वारा ही शिक्षक किसी छात्र की मानसिक, आर्थिक और शारीरिक स्थिति को समझ कर उसका सही मूल्यांकन कर सकता है। वर्ग में आर्य नगर के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह राजपूत, शैलेष गौर, योगेश शुक्ला एवं समस्त आचार्य दीदियां उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सरस्वती स्कूल में शिक्षकों का अभ्यास वर्ग लगा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com