अवैध कच्ची शराब जब्त, 11 पर मामले दर्ज

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के निर्माता और विक्रेताओं के खिलाफ एक अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरजगंज से राजकुमार पिता मिटठूलाल कुचबंदिया 38 वर्ष को गिरफ्तार किया। इसके पास से 4 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब जब्त हुई है। इसी तरह से मालवीयगंज में टेडसिंह कुचबंदिया पिता जवाहर सिंह 55 वर्ष से पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की। वार्ड नंबर 17 जनता स्कूल के पीछे मालवीयगंज से देवी सिंह कुचबंदिया पिता जवाहर सिंह कुचबंदिया 30 वर्ष से 2 लीटर कच्ची शराब, ग्वालबाबा के पास कुम्हार मोहल्ला से मीनाबाई पति बाबूलाल 40 वर्ष निवासी ग्वालबाबा के पास सेदो लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया।
नाला मोहल्ला में बबलीबाई पति बबलू कुचबंदिया 48 वर्ष से तीन लीटर कच्ची शराब, माली मोहल्ला मेहरागांव से मोहनी बाई पति श्याम 40 वर्ष से तीन लीटर, कुम्हार मोहल्ला से अनिता बाई पति लक्ष्मीनारायण 40 वर्ष निवासी ग्वालबाबा के पास से तीन लीटर कच्ची शराब, जनता स्कूल के पास आसफाबाद से अशोक पिता जबरसिंह निवासी जनता स्कूल के पीछे से पांच लीटर अवैध हाथभट्टी की शराब जब्त की है। इसी तरह से नाला मोहल्ला में सोनू पिता गुलाब प्रसाद 40 वर्ष से पांच लीटर कच्ची शराब, सूरजगंज में वीरू पिता सोहनलाल कुचबंदिया 21 वर्ष से पांच लीटर, ग्वालबाबा के पास मंटू शाह पिता अहमद शाह 32 वर्ष से पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

error: Content is protected !!