इटारसी। जिला पत्रकार संघ द्वारा श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में स्व. सतीश गोठी के लिए श्रद्धांजली सभा का आयोजन नगर की ओर से रखा है।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि 18 दिसंबर बुधवार को सायंकाल 4 बजे सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे सतीश गोठी को श्रद्धांजलि देने के लिए नगरवासियों की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है।
श्रद्धांजलि सभा में धार्मिक, सामाजिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक संगठनों सहित स्वयंसेवी संस्थाएं, अधिवक्ता एवं पत्रकारों की उपस्थिति में समारोह होगा। स्व. गोठी का जन्म 15 जून 1948 दिन मंगलवार को गांधीवादी विचारक समीरमल गोठी के यहां हुआ था। उन्होंने इटारसी के विकास में समय-समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, वह श्वेताम्बर जैन श्रीसंग, सकल जैन समाज, लायंस क्लब, वरिष्ठ नागरिक मंच सहित गुडविल क्लब से जुड़े रहे। निर्धनों की सेवा करना एवं प्राथमिक शाला के गरीब बच्चों के अध्यापन एवं खेलकूद के लिए सहयोग करते रहते थे।
गत 8 दिसंबर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उनका दुखद निधन हो गया और शहर ने एक अच्छा समाजसेवी खो दिया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं सुरेश पचौरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल, पूर्व मंत्री सरताज सिंह, विजय दुबे काकभाई, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला, इटारसी सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष अरविंद मालवीय, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपने शोक संदेश में स्व. गोठी के निधन को इटारसी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।