बनखेड़ी।7 दिसंबर को बनखेड़ी के सरस्वती ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंद नगर में पढ़ने वाले रामनगर बाबई निवासी छात्र शिवाजी की लाश ट्रेन की पटरियो पर मिली थी। शिवाजी के परिजनों एवं साथ में पढ़ने वाले बच्चों के अनुसार शिवाजी को शिक्षक नरेश पटेल एवं अनिल अग्रवाल द्वारा प्रताड़ित किया गया था। उनकी प्रताड़ना से शिवाजी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की। मामले में परिजनों के आरोप पर बनखेड़ी थाना में नरेश पटेल एवं अनिल अग्रवाल पर 306/34 का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन घटना को लगभग 20 दिन हो चुके हैं। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। इसी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रिछेड़ा ग्राम के निवासी गेदीलाल पटेल गुरुवार दोपहर से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका कहना है की शिवाजी आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।