जैविक बाजार : ग्राम सेवा समिति की अपील, ग्राहक थैला लेकर आएं

इटारसी। हर रविवार को जैविक उत्पादों का बाजार आयोजित करने वाली ग्राम सेवा समिति निटाया और रोहना की ओर से ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे जो भी सामान खरीदने जैविक बाजार में आएं तो कपड़े का थैला अवश्य साथ लाएं। समिति के हेमंत दुबे ने कहा कि पॉलिथिन मुक्त अभियान में हम देशहित में सहयोग करें।
जैविक बाजार के मार्गदर्शक कश्मीर सिंह उप्पल ने कहा कि जैविक बाजार में अपने उत्पाद लाने वाला कोई भी किसान पॉलिथिन के थैले नहीं रखता है, ग्राहक को अपने साथ कपड़े के थैले लाकर ही सब्जी, अनाज, फल आदि लेने चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले रविवार की भांति इस रविवार 12 जनवरी को जैविक बाजार लिबर्टी हाउस के सामने प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा। इस बाजार में सभी तरह के अनाजों के साथ सब्जियां और मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष तौर पर तिल्ली और गुड़ उपलब्ध रहेंगे। ग्राम सेवा समिति ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जैविक बाजार में जहर मुक्त उत्पादों को खरीदने आएं और साथ में अपना कपड़े का थैला लेकर जरूर आएं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!