महावीर जयंती : वितरित की किराना सामग्री पैकेट

Post by: Manju Thakur

Updated on:

बनखेड़ी। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा श्री 1008 महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के अवसर पर किराना सामग्री के 500 पैकेट का वितरण किया गया। जिसमें 150 पैकेट नगर परिषद बनखेड़ी, 100 पैकेट जनपद पंचायत, 100 पैकेट तहसील आफिस, 100 पैकेट थाना बनखेड़ी और 50 पैकेट जैन समाज द्वारा प्रशासन के माध्यम से गरीब असहाय परिवारों में वितरित किए गए।
जैन समाज द्वारा बांटे गए पैकेट में निम्न सामग्री शक्कर 1 किलो, चायपत्ती 100 ग्राम, तेल 500 ग्राम, तुअर दाल 500 ग्राम, जीरा 50 ग्राम
धना 50 ग्राम, हल्दी 50 ग्राम, 8 मिर्ची 50 ग्राम, साबुन नहाने का 1नग, साबुन कपड़े धोने का 1नग, साबुन बर्तन मांजने का 1नग,
बिस्कुट पैकेट 1नग वितरित की गई।
इस दौरान तहसीलदार सुनील वर्मा, नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र शर्मा, जनपद पंचायत से सब इंजीनियर मिस्त्री, थाना बनखेड़ी से हरिओम रजक प्रशासनिक अधिकारियों सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के शेलैष जैन, हैप्पी जैन, हरसू जैन, सौरभ जैन, अंशु जैन, संजय जैन, नीता जैन, मंजुषा जैन, नीतू जैन, लाडो जैन, दीपिका जैन सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!