श्रीमती डॉ. हेडा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव

श्रीमती डॉ. हेडा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव

इटारसी। पिछले 48 घंटे में शहर में कोरोना मरीजों की संख्या आधा दर्जन हो गयी है। जहां मंगलवार को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एनएल हेडा की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी थी और दूसरे दिन बुधवार को उनकी पत्नी श्रीमती आशा हेडा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव हो गयी है। दोनों का उपचार एम्स हॉस्पिटल भोपाल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि डॉ. हेडा की पत्नी श्रीमती आशा हेडा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आयी है। सूत्र बताते हैं कि उनके यहां के एक कर्मचारी को भी भोपाल एम्स में रखा गया है, उसकी रिपोर्ट अभी आना शेष है।
इटारसी में कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी इटारसी आये हैं। यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में मेडिकल स्टाफ और डाक्टर्स के साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। श्री जैसानी ने बताया कि कल गुरुवार को शहर के और भी संदिग्धों का सेंपल लिया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!