इटारसी। देश में कोरोना महामारी के चलते समाजसेवी और कई गणमान्य नागरिक अपने-अपने स्तर से सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। कोई किराना सामग्री बांट रहा है, तो कोई जरूरतमंदों को भोजन।
इसी श्रृंखला में एक ऐसा नाम है सतीश पटेल मुन्ना का, जो खुद के खर्चे पर पूरे शहर को सेनेटराईज कर रहे हैं। सतीश पटेल इससे पहले नगरपालिका के निवेदन पर पूरे शहर में अपने ही खर्च पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर चुके हैं। आज बुधवार को भी सतीश पटेल ने शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर छिड़काव किया है। सतीश पटेल के इस सेवाभावी कार्य की शहर में सराहना की जा रही है।