इटारसी। जहां देश की विशाल जनसंख्या के लिए सरकारी अपने संसाधन से गरीब, जरूरतमंदों की मदद कर रही है तो वहीं इस देश के सामाजिक संगठन के अलावा भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी मेहनत की कमाई से सेवा करने को आगे आ जाते हैं।
ऐसा ही एक उदाहरण आज रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला जहां एक शिक्षक ने रेलवे स्टेशन के कुलियों के लिए राशन का वितरण किया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर रविवार को रेलवे सीनियर सैकंड्री स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक दिनेश सिंह मीणा ने कुलियों को राशन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान कुलियों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।