गरीब, असहाय को मिल रहा पेटभर भोजन

गरीब, असहाय को मिल रहा पेटभर भोजन

होशंगाबाद। होशंगाबाद हेल्पलाइन के युवाओं द्वारा निरंतर लॉक डाउन के पहले दिन से भोजन विरतण प्रारंभ किया है जिसको आज 43 दिन पूर्ण हो चुके हैं। युवाओं का प्रयास है कि जिन निर्धन एवं असहाय लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है, उनको होशंगाबाद हेल्पलाइन भोजन कराएगा। पहले कुछ दिनों तक युवा निरंतर घर-घर जाकर भोजन पैकेट एकत्र करते थे और पैकेट छोटी-छोटी बस्तियों, जिला अस्पताल में जाकर बांटते थे। विगत 20 दिन से खुद ही भोजन बनाकर शहर के मुख्य स्थानों जैसे सर्किट हाउस घाट, विवेकानंद घाट, मीनाक्षी चौराहा, जिला अस्पताल, मालाखेड़ी चौराहा, कोठी बाजार, बंगाली कॉलोनी, अंकिता नगर आदि जगह पर वितरित कर रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जा रहा है, लोगों को लाइन में लगा कर भोजन वितरण किया जाता है। अब तक 43 दिन में लगभग 35 हजार पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। इसमें कई सामाजिक संस्थाएं नर्मदा मिशन, नर्मदांचल भविष्यातीत सेवा समिति, गौसेवा समिति, श्याम भोजनालय, मध्यप्रदेश रक्तदान हेल्पलाइन ग्रुप, सद्गति फाउंडेशन एवं अन्य संस्थाएं सहयोग करती हैं।
हेल्पलाइन के युवाओं द्वारा बेसहारा गौमाता एवं अन्य जीवों के भोजन का भी ध्यान रखा जा रहा है। गौमाता के लिए जगह-जगह भूसा, हरा चारा, रोटी की व्यवस्था कराई जा रही है। इस हेल्पलाइन में वैभव सिंह सोलंकी, गजेंद्र चौहान (गज्जू), गजेंद्र राजपूत, राहुल पटवा, कपिल चौहान, हिमांशु परसाई, राजदीप हाडा, सुनील गौर, श्रीकांत, अश्विनी सिकरवार, हरीश गौर, अभिषेक जाट, हर्षित केवट, देवेंद्र कहार एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!