स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर कर रहे सर्वे

स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर कर रहे सर्वे

इटारसी। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम सुखतवा, शक्तिपुरा, जामुनडोल, कासदा रैयत, कासदाखुर्द, चौकीपुरा एवं कालाआखर में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कोरोना संबंधी सर्वे कार्य किया गया।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) तथा घरों से बाहर न निकलने, अनिवार्य रूप से फेस मास्क का उपयोग करने एवं नियमित अंतरालो में अपने हाथो को साबुन से धोने की सलाह दी है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को घर-घर पहुंचाने के लिए एवं शासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराने ग्राम स्तर पर वॉट्सअप ग्रुप बनाया है। जिसमें कोरोना वायरस संबंधी जानकारी सांझा की जा रही है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा सहयोगी चिंतामणी चौहान, आशा कार्यकर्ता श्रीमती शीला पंदराम, सुकीर्ति व्यास, सुनिता कुम्भरे, सुनीता उइके, मंनती बारस्कर, सुनीता तेकाम, निरंजना प्रजापति, सुकुन कुम्भरे, अनिता बारसे, मुमताज बी, मायादा मलिक आदि कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रही हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!