इटारसी। सचखंड लंगर सेवा समिति एवं इटारसी सिख संगत ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एसडीओ के नाम दिये ज्ञापन में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर 2 मई को ट्वीट में सिख श्रद्धालुओं की तुलना मरकज के तबलीगी जमात से की थी, जिससे सिख समाज आहत है।
सचखंड सेवा समिति के सेवादार, सिख, पंजाबी समाज की ओर से दिये ज्ञापन में कहा गया है कि श्री सिंह ने सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। सिख समाज ऐसे बयानों की निंदा करता है। ज्ञापन देने वालों में सेवादार रिंपी बिंद्रा, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, सोनू बिंद्रा, जोगिंदर सिंह, पवन बोहरा, जुझार सिंह, नरेंद्र सिंह सलूजा, चिंटू सलूजा, राजन सिंह, बलजीत सिंह सलूजा, सुरेंद्र सिंह लोहिया, सुरजीत सिंह, राकेश जाधव, बेअंत सिंह, राहुल राकड़े, निखिल सिंह बंजारा, नितेश सिंह, गौरव, प्रदीप रैकवार, गोगी शेट्टी, सिंदर सिंह आदि सेवादार उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पूर्व सीएम के खिलाफ एफआईआर की मांग, दिया ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com