भोपाल भेजे 9 सेंपल रिजेक्ट, पुन : लिए जाएंगे

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों के भोपाल जांच के लिए भेजे गये 9 सेंपल रिजेक्ट हो गये हैं। अब इन सेंपल्स को पुन: एकत्र कर जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि पिछले दिनों भी 8 सेंपल रिजेक्ट हुए थे, जिनमें से चार लोग ही पुन: सेंपल देने आये थे, चार ने कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, वे सेंपल देने नहीं आये।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम के कोरोना बुलेटिन की जानकारी अनुसार अब तक कुल 571 सेंपल एकत्र किये हैं जिसमें से 513 रिपोर्ट प्राप्त हुई और 472 सेंपल नेगेटिव आये। आज की रिपोर्ट में 9 सेंपल रिजेक्ट होने का जिक्र है। अब ये सेंपल पुन: एकत्र किये जाएंगे। 
आज शुक्रवार को उन चार मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जिनका रिपीट सेंपल लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर जाकर अब तक कुल 82,882 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है, जबकि आज की तारीख तक कुल 33567 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया गया है।

कोरोना पर विजय प्राप्त कर घर लौटे 2 मरीज
जिले के लिए सुखद खबरो का सिलसिला लगातार जारी है। इटारसी नगर के 2 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट आए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी ने बताया कि गत रात्रि इटारसी नगर के 1 कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक होने पर चिरायू अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया तथा वे अपने घर लौट आए है। उन्होने बताया कि आज कोविड केयर सेन्टर पवारखेडा से आज 1 मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उक्त दोनो मरीजो को सार्थक एप डाउनलोड कराया गया है तथा उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाईन किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो को उपचार हेतु बेहतर व्यवस्थाएं एवं प्रबंध किए गए है साथ ही जिले की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं,  चिकित्सको एंव समस्त हैल्थ टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो का सफल उपचार किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ्य हो रहें है।
जिले के लिए सुखद खबर है कि कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहें है। जिले में अभी तक कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!