इटारसी।ग्राम पथरोटा के किसानों ने सचखंड लंगर सेवा समिति को न सिर्फ अनाज प्रदान किया बल्कि नगद रुपए भी दिये। यह समिति गरीब और असहाय, जरूरतमंदों को भोजन की सेवा लगातार कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदस्य अमन चौधरी, आनंद चौधरी, कार्तिक चौधरी, शिवम चौधरी, सौरभ चौधरी, ऋषभ गालर, अजीत पटेल, कार्तिक मेहतो ने नपा के सेवानिवृत अधीक्षक अरुण चौधरी के नेतृत्व में 11 क्विंटल गेहूं व 6,100 नगद राशि आज सचखंड लंगर सेवा समिति इटारसी के सदस्यों को प्रदान किया। इस अवसर पर पवन बोहरा, जोगिंदर सिंह एवं बलजीत सिंह सलूजा को गेहूं एवं सहायता राशि लंगर हेतु प्रदान की। इस कार्य में रामसेवक रावत, अरुण चौधरी, पूनम चौधरी, अनिल महतो, मुन्ना राठी, योगीराज पटेल, राजू सेठ, बृजेश पटेल, प्रदीप पटेल, दिनेश पटेल, अमरीश पटेल, अंकित पटेल ,अशोक पटेल, मनीष वर्मा, एवं राम मनोहर चौरे का विशेष योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
किसानों ने लंगर सेवा समिति को दिया अनाज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com