लॉक डाउन में आधी दुकान खोलकर बेच रहे थे सामान

लॉक डाउन में आधी दुकान खोलकर बेच रहे थे सामान

होशंगाबाद। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के संयुक्त दल ने एसडीएम आदित्य रिछारिया की उपस्थिति में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की। प्रशासन को सूचना मिली थी कि बाजार क्षेत्र में कुछ व्यवसायी आधा शटर खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं तथा कुछ व्यवसायी दुकान का शटर बंद कर दुकान के अंदर ग्राहकों को सामग्री बेच रहे हैं। प्रशासन की टीम ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान नमस्कार साड़ी सेंटर के अंदर ग्राहक खरीदी करते मिले तथा श्याम स्टोर, पूजा ट्रेडर्स, जीवट किराना, आनंद किराना, सेवाराम किराना की दुकानों पर कार्यवाही के दौरान लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर एसडीएम ने नगरपालिका के आरआई पंकज बरगले को कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कलेक्टर के आदेश पर नगर में धारा 144 लागू है। नगर पालिका द्वारा मुनादी भी की जा रही है, किंतु नगर के कुछ व्यवसायी लॉक डाउन के बावजूद अपनी दुकानों को खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने नगर के सभी व्यवसायियों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण से नगर को सुरक्षित रखने में सहयोग दें। लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। आज दल में पंकज बरगले, बसंत रावत, बृजेश सारवान, शेख सिकंदर, दुर्गेश सोनिया एवं पुलिस विभाग के एसआई श्री लिलोरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!