इटारसी। लॉकडाउन अवधि में जब गरीब मजदूरों, मेहनतकशों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आयी तो शहर की अनेक सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक संगठनों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाये। दोनों वक्त जरूरतमंदों को भोजन सेवा प्रदान करने वाली सचखंड लंगर सेवा समिति को अन्य संस्थाओं से भी मदद मिल रही है।
ऐसी ही एक समिति ग्राम सोनतलाई की साईं समिति ने इस पुण्य कार्य में सहयोग करते हुए 10,100 रुपए की राशि लंगर समिति को प्रदान की है। समिति के सदस्य अमित मालवीय, दुर्गेश यादव, पुरुषोत्तम पाल, अजय मीना, अनिल यादव, प्यारेलाल यादव, सुनील पठारिया, दुर्गेश पठारिया, उदय यादव, सुन्नी, मुकेश मीना ने समिति को यह राशि प्रदान की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
साईं समिति ने किया पुण्य कार्य में सहयोग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com