आज एक की वापसी, अब 32 जा चुके अपने घर

आज एक की वापसी, अब 32 जा चुके अपने घर

इटारसी। शहर कोरोना के कहर से उबर रहा है। अब तक मिले 37 पॉजिटिव में से 3 मौत के बाद अब केवल दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, शेष सभी घर लौट चुके हैं। भोपाल भेजे गये सभी 20 लोगों की घर वापसी हो चुकी है, जबकि पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो मरीजों में से एक और ठीक होने पर आज घर वापसी हुई। हाजी मंजिल क्षेत्र का अकरम की घर वापसी होने के बाद केवल 12 वर्ष का बच्चा और बिजली कर्मचारी ही अब अस्पताल में हैं। अब तक कुल 32 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3 की मौत हुई और दो अस्पताल में हैं।

discharge 1
जिले से अब तक आज के 15 मिलाकर 607 सेंपल्स भेजे जा चुके हैं और 576 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं और इनमें 33 पॉजिटिव और 533 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं। अब तक 10 रिपोर्ट रिजेक्ट हो चुकी हैं। आज बुधवार को जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है, उसके अनुसार 14 रिपोर्ट नेगेटिव और एक सेंपल रिजेक्ट की रिपोर्ट है।
भोपाल भेजे गये सभी 20 मरीज ठीक होकर अपने घर में होम क्वरेंटाइन की अवधि गुजार रहे हैं। 2 पॉजिटिव मरीज कोविड केयर सेंटर आदिम जाति कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में में भर्ती थे जिसमें से एक आज डिस्चार्ज हो गया और यहां जो छोटा बच्चा भर्ती था, उसे अकेला रहने के कारण इटारसी शिफ्ट किया गया है। अब इस बच्चे और बिजली विभाग कर्मचारी का उपचार सीसीसी इटारसी में चलेगा। स्वास्थ्य विभाग अब तक डोर-टू-डोर 90558 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुका है, जबकि जिले में आज तक कुल 35089 लोगों को होम क्वरेंटाइन किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!