वेतन का 35 फीसद ही देगा कपड़ा एसोसिएशन

वेतन का 35 फीसद ही देगा कपड़ा एसोसिएशन

इटारसी। शहर के कपड़ा एवं रेडिमेड व्यापारी एसोसिएशन ने कहा है कि विगत दो माह से कोरोना महामारी के चलते उनकी दुकानें बंद हैं। बावजूद इसके वे अपने कर्मचारियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। व्यापारियों ने अब निर्णय लिया है कि लोक डाउन के कारण प्रतिष्ठान बंद हुए हैं तब से खुलने तक वेतन का केवल 35 फीसद ही भुगतान किया जाएगा।
संगठन की ओर से जारी सूचना में कहा है कि यदि कोई कर्मचारी इस नियम के विरुद्ध जाता है तो वह अपना पुराना हिसाब क्लियर करके दुकानदार से एनओसी लेकर ही अगली दुकान पर जा सकेगा। अगला व्यापारी भी उस कर्मचारी को काम पर रखने से पहले उसकी पहली दुकान के संचालक से पूरी जानकारी और सहमति लेकर ही रखेगा। संगठन के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी के अनुसार कई व्यपारियों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। कोई लोन पर, कोई बैंक की लिमिट पर, कोई किराए की दुकान से अपने जीवन की गाड़ी को खींच रहा है। नियम सब के लिए एक समान हैं। उन्होंने संगठन के सभी साथियों से उम्मीद की है कि वे इस निर्णय का पालन करके सहयोग करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!