इटारसी। थोक नीलामी एसडीएम की मौजूदगी में सब्जी बाजार में शुक्रवार की सुबह सात बजे के करीब डेढ़ माह के अंतराल के बाद शुरू हो गई। हालांकि मंडी में फुटकर खरीदी के लिए ग्राहक अभी नहीं पहुंचेंगे। नपा द्वारा हाथ ठेला व्यवसायियों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी का विक्रय प्रारंभ कर दिया है।
शहर में शुक्रवार को थोक नीलामी पहले आलू, प्याज, अदरक एवं लहसुन का विक्रय एसडीएम सतीश राय एवं सीएमओ सीपी राय की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान नपा टीम द्वारा करीब सौ फुटकर व्यापारियों के नाम कतारबद्ध होकर लिखे गए। इसके पश्चात थोक व्यवसायी सोनू बिंद्रा ने नीलामी सब्जी मंडी में प्रारंभ की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सीएमओ श्री राय ने बताया कि थोक नीलामी के बाद सभी सब्जी बेचने वालों केनाम एवं मोबाइल नंबरों को लिखवाया जा रहा है जिससे कि सब्जी विक्रय के दौरान आम नागरिकों से सब्जी बेचने वाले ओवर चार्जिंग न कर सके। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सब्जी मंडी में शुरू हुई थोक नीलामी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com