क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने पर 21 लोगों को घर भेजा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में विगत 14 दिनों से क्वारेंटाइन नाला मोहल्ला, जीन मोहल्ला और ग्राम पांडरी के लोगों को आज अवधि पूर्ण होने पर उनके घर भेज दिया है। अधिकारियों ने आज उनको राशन किट और बच्चों को खिलौने भेंट करके उनके घर के लिए रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि आदिवासी कन्या छात्रावास पवारखेड़ा में विगत 14 दिनों से कोरेंटाइन किए नाला मोहल्ला के 17, ग्राम पांढरी के तीन एवं जीन मोहल्ला के एक व्यक्ति को तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार श्रीमती रितु भार्गव, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, पटवारी हितैष पटेल, सीताराम पठारिया, ओम यादव एवं स्वास्थ्य टीम ने सम्मानपूर्वक राशन किट एवं दो बच्चों को खिलौने एवं कपड़े वितरण कर उनके घर के लिए विदा किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!