बैरिकेडिंग व्यवस्था से दुकानदार परेशान

बैरिकेडिंग व्यवस्था से दुकानदार परेशान

इटारसी। आरएमएस के आसपास के दुकानदार प्रशासन की बैरिकेड्स व्यवस्था से नाखुश हैं। उनका कहना है कि प्रशासन ने चिकमंगलूर चौक और रेस्ट हाउस चौराह पर बैरिकेडिंग व्यवस्था कर दी जिससे ग्राहक उनके प्रतिष्ठान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस मुख्य मार्ग पर निकलने वालों से ही उनकी ग्राहकी होती थी, लेकिन अब बाइक चालकों को जब बैरिकेडिंग कर रोका जाने लगा तो वे यहां से नहीं आकर गलियों से बाजार में जा रहे हैं और उनकी दुकानों तक लोगों की पहुंच नहीं हो पा रही है।
यहां के एक बेकरी आयटम के विक्रेता मनीष सेतपलानी का कहना है कि बाजार आने वाले इस मार्ग से आते तो हमारे यहां की ग्राहकी होती है। मंगलवार से बाजार खुले हैं और उनके यहां इन दिनों दिनभर में महज 15-20 फीसद ग्राहकी ही हो रही है, ऐसे ग्राहक ही आ रहे हैं जो उनके फिक्स ग्राहक हैं। उनका कहना है कि बैरिकेडिंग व्यवस्था भी फ्लाप है, क्योंकि लोग मुख्य मार्ग के अलावा अन्य मार्गों से बाइक लेकर तो बाजार के भीतर जा ही रहे हैं, बस आरएमएस तरफ की दुकानों के आसपास नहीं आ पा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने चिकमंगलूर चौराहे के पास और रेस्ट हाउस चौराहे के पास बैरिकेड्स लगा दिए हैं। अब लोग इस तरफ से आ ही नहीं रहे हैं। वाहन चालकों को रोकने के लिए लगाए यह बैरिकेड्स असफल हो रहे हैं, क्योंकि बाजार आने वाले तो गांधी मैदान के रास्ते से फल बाजार होते हुए और तीसरी लाइन से नारियल बाजार होते हुए, गुरुद्वारा के पीछे से जय स्तंभ होते हुए बाजार में आ ही जा रहे हैं। ऐसे में बैरिकेड्स लगा देने से इनकी दुकानों का कारोबार बुरी तरह चौपट हो गया है, क्योंकि इस तरफ कोई भी ग्राहक नहीं आ रहा है, और यह मंगलवार से लेकर अभी तक औसत दिन भर में 10 से 15 फ़ीसदी ही कारोबार कर पा रहे हैं। इन दुकानदारों की मांग है कि इन बैरिकेड्स को हटाया जाए। क्योंकि वैसे भी प्रशासन की बैरिकेडिंग व्यवस्था फ्लॉप हो गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!