इटारसी। दवा लेने अपने घर से मेडिकल स्टोर जा रहे एक बुजुर्ग को एक ट्रक ने नाला मोहल्ला में देसी कलारी के पास मेन रोड पर पीछे से टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ड्रायवर फरार है और क्लीनर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे नाला मोहल्ला निवासी शेख उमर 60 वर्ष, दवा लेने घर से निकले थे। उनको गैस की शिकायत रहती थी, उसी की दवा लेने जा रहे थे कि डोलरिया तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी, 70- डीटी 7020 ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वे ट्रक की चपेट में आ गये। उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में चल रहा है।